तीसरे लाइन के साथ चौथे लाइन और फ्राइट कोरिडोर पर तेजी से चल रहा काम
Jamshedpur News :
कोल्हान में रेलवे तेजी से अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है. 2026 तक यहां की रेल व्यवस्था पूरी तरह बदल जायेगी. यात्री सुविधा के साथ ही माल ढुलाई (फ्राइट कॉरिडोर) को गति देने के लिए तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.चक्रधरपुर रेल मंडल माल ढुलाई के मामले में देशभर में अव्वल है. दिसंबर 2024 तक मंडल ने 114.78 मिलियन टन माल लदान किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.67% अधिक है. इससे रेलवे को 10,115 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि यात्री ट्रेनों से केवल 391.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई.सरडेगा में लगेगा रेपिड लोडिंग सिस्टम
रेलवे ने लोडिंग में तेजी लाने के लिए महानदी कोल फील्ड (एमसीएल), सरडेगा में रेपिड लोडिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है. इससे कम समय में अधिक रैक में कोयला लोड हो सकेगा.नोवामुंडी और डांगुवापोसी में यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी तेजी से हो रहा है, जिससे इंजन बदलने की समस्या खत्म होगी. मंडल के सभी लोडिंग प्वाइंट्स पर ओवरलोडिंग रोकने के लिए वे-ब्रिज मशीनें लगायी जा रही है.चौथी लाइन से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार
टाटानगर-आदित्यपुर के बीच तीसरी रेल लाइन का काम अंतिम चरण में है. परिचालन शुरू होते ही चौथी लाइन का काम तेज कर दिया जायेगा. हावड़ा-टाटानगर-राउरकेला होते हुए झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन बिछायी जा रही है, जिससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का संचालन सुगम होगा.रेलवे की इन परियोजनाओं के पूरा होने से ट्रेनों की गति बढ़ेगी, माल परिवहन सुगम होगा और समयपालन में भी सुधार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है