26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन के पास रेलवे परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार, झारखंड सरकार से 339.28 एकड़ जमीन की मांग

Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन के पास रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जल्द धरातल पर उतरने वाली है. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने झारखंड सरकार से बागबेड़ा-जुगसलाई क्षेत्र में 339.28 एकड़ जमीन मांगी है.

Jamshedpur News :

टाटानगर स्टेशन के पास रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जल्द धरातल पर उतरने वाली है. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने झारखंड सरकार से बागबेड़ा-जुगसलाई क्षेत्र में 339.28 एकड़ जमीन मांगी है. इस जमीन पर रेलवे कार्यालय, कर्मचारी क्वार्टर, मल्टीस्टोरी इमारतें, व्यावसायिक दुकानें, मार्केट कॉम्प्लेक्स, वेटिंग हॉल, सामुदायिक भवन, फिल्म डिवीजन, स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान आदि का निर्माण प्रस्तावित है.

रेल प्रशासन ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को पत्र लिखकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है. पत्र में उल्लेख है कि वर्ष 1921 में रेलवे ने बागबेड़ा-जुगसलाई क्षेत्र में 388.22 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी. हालांकि, 1931 में 339.28 एकड़ जमीन को तत्कालीन बिहार सरकार को सुरक्षित रूप से लौटाया गया था, ताकि उस पर कोई अतिक्रमण न हो. अब रेलवे इस जमीन को पुनः वापस लेकर वहां आधारभूत संरचनाएं विकसित करना चाहता है.

सरकारी जमीन पर है अतिक्रमण

सूत्रों के अनुसार, बागबेड़ा और जुगसलाई क्षेत्र में रेलवे और सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो चुका है. इन जमीनों पर मकान, दुकानें, होटल और झोपड़ियां बनी हुई हैं. अतिक्रमण के कारण रेलवे परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाएं आ रही हैं. विशेष रूप से टाटानगर से आदित्यपुर के बीच प्रस्तावित तीसरी और भविष्य की चौथी रेल लाइन के एलाइनमेंट में भी अतिक्रमण गंभीर समस्या बनी हुई है. पूर्व में रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी की थी, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. ऐसे में जमीन की वापसी और अतिक्रमण हटाना रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel