जन शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9471167577 व इ-मेल [email protected] जमशेदपुर पुलिस ने किया जारी
20 सितंबर को बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
फोटो- दूबे जी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर पुलिस के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 20 सितंबर को किया गया है. समाधान कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से किया जायेगा. झारखंड पुलिस के महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. बुधवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी जिले की पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही है. समाधान कार्यक्रम के दौरान जनता पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या को जमशेदपुर पुलिस के समक्ष रख सकती है. जमशेदपुर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर उस शिकायत का समाधान करेगी. कुछ मामले अगर अलग होंगे तो पुलिस उसे फौरन संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. कार्यक्रम स्थल पर भी पुलिस के पांच काउंटर बनाये गये हैं. जिसमें शिकायत लेकर आने वाले लोग अपनी शिकायत जमा करवा सकते हैं. काउंटर पर सभी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ईमेल और फोन नंबर जारी
एसएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जरूर आयें. इसके लिए पुलिस की ओर से जन शिकायत के लिएमोबाइल नंबर 9471167577 व इ-मेल [email protected]
जारी की गयी है. मोबाइल नंबर 9471167577 पर वाट्सएप कर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावे एसएसपी कार्यालय में बने शिकायत कोषांगा में भी लोग आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत प्राप्त करने वालों को पुलिस की ओर से रिसीविंग भी दी जायेगी. शिकायतकर्ता को उन समस्याओं का निपटारा करते हुए इसकी सूचना भी दी जायेगी. चार सितंबर से अब तक 16 शिकायत पुलिस को मिली है. उसमें से एक मामले में केस भी दर्ज किया गया है. दर्ज केस साइबर क्राइम से संबंधित हैं. उस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. इसके अलावे यातायात, साइबर क्राइम और पुलिस से जुड़ी कई समस्याओं को सुन कर हल निकाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

