26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : दो दिनों में आलू के दामों में छह रुपये तक की वृद्धि

पश्चिम बंगाल से झारखंड में आने वाली आलू पर रोक लगा दी गयी है. जिसके कारण शहर आलू के दामों में काफी वृद्धि हो गयी है. कृषि उत्पादन बाजार समिति में आलू के थोक विक्रेता नरेश कुमार ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन कम से कम दस ट्रक आलू बंगाल से आता है लेकिन आज सिर्फ दो ट्रक आलू आया है.

पश्चिम बंगाल से झारखंड आने वाली आलू पर लगी रोक

जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल से झारखंड में आने वाली आलू पर रोक लगा दी गयी है. जिसके कारण शहर आलू के दामों में काफी वृद्धि हो गयी है. कृषि उत्पादन बाजार समिति में आलू के थोक विक्रेता नरेश कुमार ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन कम से कम दस ट्रक आलू बंगाल से आता है लेकिन आज सिर्फ दो ट्रक आलू आया है. मंडी में स्टॉक कम होने के कारण इसके दामोंं में वृद्धि हो गयी है. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले थोक में 28 रुपया किलो मिल रहा था. वहीं आलू नहीं आने कारण अब यह 34 रुपया किलो हो गया है. उन्होंने बताया कि अभी किसी तरह बार्डर पार कर कुछ गाड़ी आ रही है लेकिन मांग के अनुरूप आलू की गाड़ी नहीं आ पा रही है जिसके कारण इसके दामाें में और वृद्धि हो सकती है.

वहीं खुदरा में पहले 30 रुपया किलो बिक रही थी वह अभी 40 रुपया किलो बिक रही है. आलू के दामों में अचानक वृद्धि होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी बंगाल सरकार के द्वारा रोक लगायी गयी थी उस समय भी आलू के दामों में वृद्धि हो गयी थी. इस समय बाजार में पुराना आलू 40 रुपया, नया आलू 50 रुपया व प्याज 60 रुपया किलो बिक रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें