15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : अनुज कनौजिया का संरक्षक कौन था, पुलिस उजागर करे : सरयू राय

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अनुज कनौजिया के एनकाउंटर को लेकर गंभीर सवाल उठाये हैं.

अनुज महीनों जमशेदपुर में छुपा रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी, यह सूचनातंत्र की विफलता

-एसआइटी गठित करें या सीबीआई से जांच करवाये सरकार

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी अनुज कनौजिया के एनकाउंटर को लेकर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि अनुज महीनों तक जमशेदपुर में छुपा रहा और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, जो एक गंभीर मामला है. श्री राय का मानना है कि इसके पीछे किसी प्रभावशाली समूह का हाथ हो सकता है, जिसने अनुज को यहां बुलाया और उसे छुपा कर रखा.

उन्होंने इस घटना को हल्के में न लेने की बता कही. साथ ही पुलिस से आग्रह किया कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच करे. उनका सवाल था कि अनुज को छुपाने वाले गिरोह या राजनीतिक शक्तियों के मकसद को उजागर किया जाये, जो कि पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. श्री राय ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने या सीबीआई से जांच करवाने की सलाह दी और कहा कि यूपी एसटीएफ से भी सहयोग लिया जाना चाहिए.श्री राय ने कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि जिस मकसद से अनुज कनौजिया को किसी खास प्रभावशाली समूह द्वारा जमशेदपुर बुलाया गया था, वह उद्देश्य पूरा होने के पहले ही वह यूपी एसटीएफ के हाथों मारा गया, जितने दिनों से अनुज कनौजिया जमशेदपुर में था, अवश्य ही उसे लाने वालों ने उसका इस्तेमाल करने की योजना बनायी होगी और योजना को अंजाम देने का प्रयास भी किया होगा. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन करने की आवश्यकता बतायी.

यह मामला पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली और बाहरी अपराधियों के प्रभाव के बारे में गंभीर सवाल उठाता है. श्री राय का कहना है कि अगर अनुज मारा नहीं जाता, तो जमशेदपुर में गंभीर अपराध हो सकते थे. पुलिस हर बिंदु पर जांच करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel