3 सितंबर को आभूषण दुकान से 10 लाख के गहनों की हुई थी लूट
Jamshedpur News :
सोनारी बाजार एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूट मामले में पुलिस ने औरंगाबाद के माली से सौरभ मेहता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सौरभ मेहता मूल रुप से पलामू के नदीयाई का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने सौरभ के दो साथी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार सौरभ मेहता व उसके दो साथी लूटकांड से पूर्व पलामू के शातिर बदमाश ऋषि राज सोनी के साथ शहर आये थे. शहर आने पर उन्होंने दुकान की रेकी की थी. पुलिस ने गिरफ्तार सौरभ कुमार मेहता के पास से उसकी मोबाइल जब्त की है.जिसमें ऋषिराज सोनी से बातचीत के अंश भी पुलिस को मिले हैं. सूत्रों के अनुसार सौरभ का पूर्व का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस सौरभ के जरिये लूटकांड के मुख्य अभियुक्त ऋषिराज सोनी व उसके साथियों की तलाश में जुटी है. गिरोह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम ने पलामू, गढ़वा समेत बिहार के कई जगहों पर छापामारी की है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही पुलिस केस का उद्भेदन करेगी. लूटकांड में पलामू के ऋषिराज सोनी के अलावा बिहार के कुछ अपराधी भी शामिल थे. मालूम हो कि गत 3 सितंबर को सोनारी बाजार एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में छह की संख्या में अपराधियों ने 10 लाख के गहनों की लूट की थी. लूटकांड के बाद भागने के क्रम में बदमाशों ने दो बाइक कपाली में छोड़ दिया. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

