जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-14 क्रिकेट टीम के सेलेक्शन ट्रायल लिए खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20-22 नवंबर तक कीनन स्टेडियम में पूरी की जायेगी. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1-9-2012 का या फिर उसे बाद का, 31 अगस्त 2014 से पहले है. वे खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों के पास डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, मार्कशीट (2022-23, 2023-24, 2024-25), पीवीसी आधार कार्ड, ऑर्जिनल स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट, आधार हिस्ट्री व पैरेट वोटर आइटी का होना अनिवार्य है. उक्त जानकारी जेएससीए के स्कूल व क्लब के प्रतिनिधि दादी उमा महेश्वर राव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

