8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : पूजा पंडालों में वॉलेंटियर तैनात रखें, सीसीटीवी लगायें : डीएसपी

कोवाली.दुर्गा पूजा को लेकर कोवाली थाना शांति समिति की हुई बैठक

कोवाली.

दुर्गा पूजा को लेकर कोवाली थाना शांति समिति की बैठक थाना प्रांगण में रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता डीएसपी मुसाबनी संदीप भगत ने की. बैठक में हल्दीपोखर, खैरपाल, देवली, कोवाली, रसुनचोपा में दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार और समस्याएं रखीं. इस दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रतिनियुक्ति, गश्त कराने, जुड़ी में मुख्य सड़क पर झूल रहे बिजली तार को ठीक करने, सड़क अवरोधक बनाने सहित अन्य मांगों को उठाया गया. डीएसपी संदीप भगत ने पूजा कमेटियों से सरकारी गाइड लाइन का पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में वॉलेंटियर तैनात रखने, पंडाल में महिला और पुरुषों के प्रवेश के लिए अलग द्वार बनाने, पंडालों में सीसीटीवी लगाने, निर्धारित समय में प्रतिमा विसर्जन करने, अग्निशमन यंत्र रखने सहित अन्य निर्देशों का पालन करने को कहा. मौके पर बीडीओ अभय द्विवेदी, सीओ निकिता बाला, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी धनंजय पासवान, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मुखिया संगीता सरदार, मुखिया सिमती सरदार, मुखिया चंद्रभूषण सरदार, मुखिया दुखनीमाई सरदार, मुखिया कार्तिक मुर्मू, मुखिया अर्धेंदु सरदार, प्रमथ नाथ शर्मा, शरद सिंहदेव, दुलाल मुखर्जी, शैलेन गुहा, सुरजीत कुंडू, मृणाल पाल, विधाधर साव, दिनेश गुप्ता पिंटू आदि मौजूद थे.

दुर्गा पूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर : थाना प्रभारी

नरवा.

सुंदरनगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति व थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों संग थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि भू-अर्जन पदाधिकारी गुंजन कुमारी व पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद उपस्थित थे. गुंजन कुमारी ने लोगों को प्रेम पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील की. किसी भी तरह की हुड़दंग करने वालों कार्रवाई की जायेगी. इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जो भी समस्या पूजा कमेटी की ओर से रखी गयी है, उसका समाधान किया जायेगा. दुर्गापूजा पंडाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी. मौके पर एसआई राजेश मंडल, मिठु स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel