– पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग, सड़क जाम किया समाप्त
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के चारखंभा के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार जेसीबी की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर-13 निवासी रमेश टुडू (28) के रूप में हुई है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने करनडीह गोलचक्कर को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. वे लोग मौके पर जेसीबी मालिक को बुलाकर उचित मुआवजे देने की मांग कर रहे थे.टायर जलाकर किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर और बांस लगाकर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान परसुडीह, सुंदरनगर, स्टेशन, हाता और जादूगोड़ा जाने वाली सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. पुलिस द्वारा जाम हटवाने की कोशिश की गयी, इस दौरान आक्रोशित लोगों की उनसे तीखी झड़प भी हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्यूआरटी बल को भी मौके पर बुलाना पड़ा.अर्जुन मुंडा ने लोगों को कराया शांत
इसी बीच पोटका से लौट रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का काफिला जाम में फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उनसे सहायता की मांग की. अर्जुन मुंडा ने तुरंत जिले के उपायुक्त को फोन कर मामले में त्वरित और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद को मामले की निष्पक्ष जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया. अर्जुन मुंडा के आश्वासन के बाद परिजन और स्थानीय लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटाया गया. इसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका. घटना के संबंध में रमेश के भाई सुभाष टुडू ने बताया कि रमेश बाइक से तिरिंग की ओर जा रहा था, तभी परसुडीह कृषि बाजार समिति से मुख्य सड़क की ओर तेज गति से आ रही जेसीबी से टक्कर हो गयी. गंभीर रूप से घायल रमेश को स्थानीय लोगों और जेसीबी चालक ने मिलकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.स्पीड ब्रेकर और लाइट लगाने की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से करनडीह गोलचक्कर के पास स्पीड ब्रेकर लगाने और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस स्थान पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. इस विरोध को शांत कराने में क्षेत्र की मुखिया सरस्वती टुडू की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है