11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की मौत से शोक, जमशेदपुर कोर्ट में दिनभर रहा पेन डाउन

अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की आकस्मिक रहस्यमयी मौत को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में गुरुवार को दिनभर पेन डाउन रहा. सभी अधिवक्ता दिनभर न्यायिक कार्यों से अलग रहे.

जिला बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ता की रहस्यमयी मौत की निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर :

अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की आकस्मिक रहस्यमयी मौत को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में गुरुवार को दिनभर पेन डाउन रहा. सभी अधिवक्ता दिनभर न्यायिक कार्यों से अलग रहे. इधर, जिला बार एसोसिएशन कमेटी ने जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश को अधिवक्ता के निधन की जानकारी देते हुए पेन डाउन की सूचना दी. दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन ने बैठक कर अधिवक्ता की रहस्यमयी मौत मामले में निष्पक्ष जांच कराने व दोषी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग के बिंदू विचार-विमर्श किया.

अधिवक्ताओं ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की, आश्वासन

गुरुवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इस पर एसएसपी ने राजस्थान के पुलिस कमिश्नर से बात कर अधिवक्ता प्रवीण कुमार दुबे की रहस्यमयी मौत की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे जयपुर के होटल रॉयल रेवाल में तीसरे तल्ले से गिरने से वकील प्रवीण की मौत होने की सूचना मिली है. इस कारण होटल के मैनेजर सहित सभी कर्मचारी से पूछताछ हो, ताकि केस का खुलासा हो सके. इस मौके पर जमशेदपुर जिला बार संघ के नवर्निवचित अध्यक्ष आरएन दास, कुमार राजेश रंजन,अजय सिंह राठौर, सुधीर कुमार पप्पू, विनीता सिंह, संजीव रंजन बरियार समेत कई मौजूद थे.

आज सुबह शव लेकर परिजन जयपुर से होंगे रवानावकील प्रवीण कुमार दुबे का गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अधिवक्ता के भाई अरूण समेत परिजन शव को शुक्रवार सुबह जयपुर से लेकर जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. इधर, चित्रकुट थाना की पुलिस ने घटना के बाद होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मृतक के भाई अरूण समेत परिवार के लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया. होटल में प्रवीण के अकेले रहने, होटल से नीचे से गिरना दिखाया. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया है.

राजेश शुक्ल के आग्रह पर राजस्थान स्टेट बार काउंसिल ने लिया संज्ञानअधिवक्ता प्रवीण दुबे की मौत को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने राजस्थान स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भुवनेश शर्मा और वाइस चेयरमैन देवेंद्र सिंह राठौर से बात की. अधिवक्ता की रहस्यमयी मौत की जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में सहयोग का आग्रह किया. राजस्थान स्टेट बार काउंसिल ने राजस्थान के पुलिस-प्रशासन से बात कर अविलंब कार्रवाई का अनुरोध किया है. श्री शुक्ल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव टी रविकांत से भी बात की. उन्होंने प्रवीण दुबे की मौत की गहन जांच और उनके परिजनों को दो करोड़ रुपये मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने घटना की विस्तृत जानकारी और एफआइआर की प्रति मांगी, उन्हें एफआइआर की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है. श्री शुक्ल ने कहा कि इस घटना से झारखंड के अधिवक्ता बेहद चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि रात को ढाई बजे प्रवीण होटल की बालकनी से नीचे गिरे और होटल प्रबंधन उन्हें साढ़े तीन बजे रात में इलाज कराने 15 किलोमीटर दूर अस्पताल में ले गयी. जबकि होटल के एक किलोमीटर के अंदर कई नर्सिंग होम थे. होटल की भी कोताही की गंभीरता से जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel