Jamshedpur news.
डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू होना है. इसमें कैंसर, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व हार्ट के चार ओपीडी की शुरूआत चार अप्रैल से होगी. कोल्हान में पहली बार सरकारी अस्पताल में इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसकी सुविधा यहां नहीं होने के कारण इससे संबंधित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा जाता था, लेकिन इसकी सुविधा मिलने पर अब यहीं इलाज हो जायेगा. इसे लेकर एमजीएम अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. अस्पताल में 19 प्रकार की बीमारियों का इलाज होगा. इसके दूसरे चरण में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी भी तैयारी चल रही है.आयुष्मान व अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत होगा संचालन
सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का संचालन मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किया जायेगा. इसके तहत मिलने वाली राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल को विकसित करने और 25 प्रतिशत राशि संबंधित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में मिलती है. ऐसे में अब 75 प्रतिशत राशि स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के वेतन पर खर्च किया जा सकेगा. ओपीडी में सेवा देने वाले स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को प्रति मरीज 200 रुपये और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को प्रति मरीज 300 रुपये मिलेगा. इसके हिसाब से विशेषज्ञ चिकित्सकों को डेढ़ लाख रुपये तक मिल सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

