10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. कदमा में 72 के स्थान पर मिले मात्र 54 सफाईकर्मी, तय संख्या से कम कर्मियों के कारण फैल रही है गंदगी

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक के निर्देश पर समर्थकों ने किया औचक निरीक्षण, जेएनएसी के सिटी मैनेजर भी कम सफाईकर्मियों पर न दे सके जवाब

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को कहा कि मानगो नगर निगम व जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत मुख्य सड़कों, नालियों की सफाई करने तथा कचरा उठाने के काम में लंबे अरसे से कोताही बरती जा रही है. दोनों ही क्षेत्रों में इस काम के लिए प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, परंतु सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जो ठेकेदार इस काम के लिए नगरपालिकाओं द्वारा बहाल किये गये हैं और इन ठेकेदारों को जितनी संख्या में सफाईकर्मियों को प्रतिदिन रखना है, वे उससे काफी कम संख्या में सफाईकर्मियों रख रहे हैं, जबकि ठेकेदार पूरा पैसा ले रहे हैं. मानगो निगम के नगर आयुक्त व जेएनएसी के उप नगर आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कों और गलियों की सफाई तत्परता से हो.

सरयू राय ने कहा कि उनके सहयोगियों ने गुरुवार को जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत कदमा क्षेत्र में सहयोगियों ने सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और पाया कि वहां के लिए ठेकेदार द्वारा कुल 72 महिला और पुरुष सफाईकर्मियों को तैनात करने का प्रावधान है, परंतु केवल 54 सफाईकर्मी ही मिले. निरीक्षण में जेएनएसी के सिटी मैनेजर भी साथ थे. वे इस संबंध में कोई जवाब नहीं दे सके.

विधायक ने कहा कि सफाई व्यवस्था में मानगो निगम प्रतिमाह करीब 30 लाख रुपये खर्च कर रहा है. सफाई कार्य के लिए 14 ठेकेदार बहाल हैं. सभी ठेकेदारों को मिलाकर रोजाना 300 सफाईकर्मी क्षेत्र में तैनात होने चाहिए, परंतु सफाईकर्मियों की तैनाती कम संख्या में रहने के कारण इस क्षेत्र से गंदगी पसरे रहने की सूचनाएं जनता की ओर से लगातार मिल रही है. विधायक ने दोनों ही नगरपालिकाओं से ठेकेदारों द्वारा सफाई कार्य में लगाये गये कर्मियों की क्षेत्रवार सूची मांगी है. इससे यह भी पता चलेगा कि जो सफाईकर्मी कार्यरत है, उनके पीएफ और इएसआइ मद में राशि की कटौती होती है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel