राज्य मुख्यालय से सभी डीसी को दिया गया निर्देश, जमीन संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं का तुरंत निदान करें, दौड़ाना छोड़ें
Jamshedpur News :
अवकाश को छोड़कर अब हर दिन दोपहर एक बजे से लेकर दो बजे तक में सभी सीओ अपने कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करेंगे. इतना नहीं हर दिन जनसमस्याएं सुनकर उसका निदान करें. खासकर जमीन का नामांतरण, सीमांकन, रेंट रसीद समेत जमीन संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं का तुरंत निदान करें, जनसमस्या सुनने के बाद पीड़ित पक्ष को दौड़ाने की प्रवृति छोड़ें. नियमानुसार समस्याओं का ससमय निष्पादन करें. यह निर्देश राज्य मुख्यालय से सभी डीसी को मिला है. वहीं डीसी ने सभी सीओ को सरकार के निर्देश का अनुपालन करने के लिए कहा है.जिले के 12 तहसील कचहरियों में 107 मामले आये, 38 निष्पादित
जमशेदपुर.
सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 12 तहसील कचहरियों में कुल 107 मामले में आये. इसमें 38 का निष्पादन नियमानुसार किया गया. 69 मामले लंबित हैं. इसमें बोड़ाम अंचल में कुल सात मामले आये और सातों का निष्पादन हुआ. मानगो अंचल में 3 मामले आये, तीनों का निष्पादन, पटमदा में 11 मामले आये, 8 का निष्पादन, पोटका में 4 मामले आये, शून्य निष्पादन, जमशेदपुर में 11 मामले आये, 1 का निष्पादन, गुड़ाबांदा में 35 मामले आये, शून्य का निष्पादन, धालभूमगढ़ 2 मामले आये, शून्य का निष्पादन, घाटशिला में 8 मामले आये, 6 का निष्पादन, डुमरिया में 5 मामले आये, पांचों का निष्पादन हुआ. मुसाबनी में 8 मामले आये, शून्य का निष्पादन हुआ. चाकुलिया में 4 मामले आये, शून्य का निष्पादन हुआ. बहरागोड़ा में 9 मामले आये, 8 का निष्पादन हुआ. इस तरह जिले में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले तहसील कचहरी में अबतक 2025 मामले आये हैं. इसमें 807 का निष्पादन हुआ और 1217 मामले लंबित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है