Jamshedpur news.
बालीगुमा स्थित बाबा तिलका मांझी स्टेडियम के सभागार में ग्राम सभा संघर्ष समिति के बैनर पर एक बैठक हुई. बैठक में मानगो अंचल कार्यालय का प्रशासनिक भवन और मानगो नगर निगम के लिए प्रस्तावित भूमि का सीमांकन और वन विभाग द्वारा इस संबंध में क्लीयरेंस देने के बाबत विचार-विमर्श किया गया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि एक गांव के स्वरूप जाहेरथान, गोचर जमीन, श्मशान भूमि, खेल का मैदान, तालाब, कुआं, चौपाल, सामुदायिक भवन आदि को लेकर पूरा होता है, लेकिन जिला प्रशासन गांव की श्मशान भूमि पर अंचल कार्यालय बना रही है. ग्रामसभा को अंधेरे में रखने का काम किया गया है. ग्रामसभा से किसी तरह का कोई सहमति नहीं लिया गया. ग्रामीणों के सहमति के बगैर वहां कुछ भी बनने नहीं दिया जायेगा.बैठक में डिमना माझी दीपक मुर्मू, मदन मोहन सोरेन, माझी बाबा सोमाय सोरेन,उलीडीह हातु मुंडा कैलाश बिरुआ, बालीगुमा माझी बाबा रमेश मुर्मू, सोमेश्वर मूर्मू, भगीरथी सोरेन, सोमाय सोरेन, पप्पू सोरेन, सनातन सोरेन समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है