– हेलमेट न पहनने के कारण हो रही मौतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया, दिये सख्त निर्देश
Jamshedpur News :
शहर के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल लागू कर दिया गया है. नियम तोड़ने वाले पेट्रोल पंप मालिकों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन ने मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालकों से बैठक की, इसमें डीटीओ धनंजय और ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने उक्त निर्देश दिये. अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दें. पंप पर ””नो हेलमेट नो पेट्रोल”” के साइन बोर्ड भी लगायें, ताकि नागरिकों को नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके.इसलिए उठाया गया है कदम
हाल के दिनों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और हेलमेट न पहनने के कारण हो रही मौतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. बीते दिनों समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जुलाई माह में 24 सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई. इनमें 9 लोगों की जान केवल इसलिए गयी, क्योंकि उन्होंने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया था. वहीं, 16 गंभीर घायल में से 5 लोगों की जान हेलमेट पहनने के कारण बच पाई.पेट्रोल पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
अभियान के तहत, प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पेट्रोल पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील भी की गयी है, ताकि नियम का उल्लंघन करने वाला वाहन रिकॉर्ड हो सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

