29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. गुरुद्वारा साहिब भरकुंडा की नयी नवनिर्मित इमारत संगत को सौंपी गयी

सीजीपीसी समेत जमशेदपुर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भी भाग लिया

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jamshedpur news.

गुरुद्वारा साहिब भरकुंडा की प्रबंधक कमेटी के प्रधान लाल सिंह एवं उनकी टीम ने गुरुद्वारा की नवनिर्मित इमारत संगत को सौंपी गयी. इस मौके पर धार्मिक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. गुरु के अटूट लंगर का प्रबंध संत बाबा भूरी वाले द्वारा किया गया था. इस भव्य धार्मिक समागम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, बाबा लखा सिंह, ज्ञानी सतनाम सिंह, पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी एवं सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे व जसवंत सिंह जसु को शॉल सरोपा एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया.

इस समागम में गुरदीप सिंह कीर्तनी जत्था एवं बीबी दविंदर कौर अकाल टाड़ी जत्था ने कीर्तन गायन किया तथा निकले नगर कीर्तन की अगुवाई जमशेदपुर की धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के पंच प्यारों ने की, जबकि जसवंत सिंह जसु के नेतृत्व में गतका पार्टी के सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लाल सिंह एवं मंच संचालक गुरमीत सिंह एवं अन्य सभी सदस्यों को इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी. संगत का हजारीबाग गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह ने आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel