Jamshedpur news.
कोल्हान प्रमंडल के मुखिया मास्टर ट्रेनर्स ने झारखंड पंचायती राज विभाग की निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें पंचायत स्तरीय स्थायी समितियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने, पंचायत प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने एवं डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें उठायी. मुखिया मास्टर ट्रेनर्स ने जीआइटीएम स्कील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने स्थानीय अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी मार्गदर्शन मिल सके. इस दौरान निदेशक ने कहा कि वे जल्द ही पूर्वी सिंहभूम जिले का दौरा करेंगी और पंचायतों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगी. साथ ही जल्द एनआइआरडी हैदराबाद में विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी.इस मौक पर कोल्हान प्रमंडल की मुखिया मास्टर ट्रेनर में मुख्य रूप से कान्हू मुर्मू, राकेश चंद्र मुर्मू, संगीता कुमारी, सुनील किस्कू, रासमुनि हांसदा, अभिषेक सरदार, अमृत माझी, सींगो मुर्मू, सेनी गगराई, सुमन सिरका, बनाव मुर्मू, निताई मुंडा, ईसाक बाखला, सुनीता तापे, सीनी गगराई, मंगल सिंह जामुदा, तापस कुमार महतो, इंद्रजीत उरांव, राजो टुडू, रानी हंसदा, रामसिंह हंसदा, पिंकी बारदा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

