Jamshedpur News :
मानगो डिमना मेन रोड स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के पास रहने वाले पप्पू गौतम के घर में मंगलवार की रात चोरी हो गयी . चोर मकान के चहारदीवारी को फांद कर अंदर घुसे और गेट में लगे ताला को तोड़ घर के आंगन में लगे पानी के मोटर ले गये. इसके अलावा खिड़की तोड़ने का भी प्रयास किया. आवाज सुनकर पप्पू गौतम की नींद खुल गयी. जिसके बाद बदमाश घर से बाहर निकले और चाकू दिखाकर पप्पू गौतम को धमकाकर फरार हो गये. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह पीड़ित के घर पहुंचे. विकास सिंह ने पुलिस से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है. जिसका कारण अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री और डेली लॉटरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

