जमशेदपुर. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. प्रतियोगिता में रेड हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ब्लू हाउस उपविजेता रहा. येलो हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमार शिवाशीष (सिटी एसपी) ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन मनीष सिंह (हेड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील खेल विभाग), स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, सचिव डीपी शुक्ला मौजूद थे. प्राचार्या संगीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने शानदार ड्रिल प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

