मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों के नामांकन के लिए भरे गये 500 से अधिक आवेदनों के साथ जमा किये आय प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं. इसकी पुष्टि जिले के 11 अंचलों में सीओ की जांच रिपोर्ट से हुई है. सीओ ने डीसी को रिपोर्ट सौंपी है. इसमें अंचल स्तर पर आय प्रमाण पत्रों को बनाने में फर्जीवाड़ा के विभिन्न तरीके का पता चला है. इस फर्जीवाड़ा में सरकारी कार्यालय की भूमिका, विभिन्न प्रज्ञा केंद्र, साइबर कैफे के अलावा बच्चे के अभिभावक की भूमिका की बात भी सामने आ रही है. डीसी अनन्य मित्तल ने एडीसी भगीरथ प्रसाद को सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

