जमशेदपुर. एआइएफएफ ने शनिवार को 18 नवंबर को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली एएफसी एशियन कप 2027 क्वालिफायर मैच के लिए 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी है. जेएफसी के युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सनन को इस टीम में शामिल किया गया है. 21 वर्षीय मो सनन को पहली बार आधिकारिक तौर पर सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह दी गयी है. सनन को पहले थाईलैंड के मैत्री मैचों के लिए अंडर-23 टीम में चुना गया था. उनके प्रदर्शन को देखते हुए सीनियर टीम में जगह दी है. सनन फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैंप में कोच खालिद जमील की निगरानी में अभ्यास कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

