स्मार्ट प्रीपेड मीटर, एबी केबुल और नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे
बिजली चोरी और बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई
चाईबासा डिवीजन में सबसे कम 5-6 फीसदी है लाइन लॉस
Jamshedpur News :
आम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने मिशन ‘जीरो कट’ के तहत अपने आंतरिक सिस्टम को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक कोल्हान में बिजली लाइन लॉस को 15 फीसदी तक सीमित किया जाये. वर्तमान में क्षेत्र में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस 17-18 फीसदी, जबकि कॉमर्शियल लाइन लॉस 24-25 फीसदी तक बना हुआ है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) लाइन लॉस कम करने के लिए कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रहा है. पुराने मीटरों की जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर, नंगे तारों के स्थान पर एबी केबुल तथा नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. साथ ही आवेदन देने पर समय पर वैध बिजली कनेक्शन, बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान और बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई तेज की गयी है. डिवीजनवार स्थिति की बात करें तो चाईबासा डिवीजन में लाइन लॉस सबसे कम 5-6 फीसदी है, जबकि आदित्यपुर (जमशेदपुर सर्किल) में यह 12-15 फीसदी के बीच है.जमशेदपुर डिवीजन में लाइन लॉस की क्या स्थिति
ट्रांसमिशन और डिस्ट्रब्यूशन लॉस -कॉमर्शियल लॉस
करनडीह सब डिवीजन -19 फीसदी -21 फीसदीजुगसलाई सब डिवीजन-14 फीसदी -18 फीसदीछोटागोविंदपुर सब डिवीजन-19 फीसदी -20.5 फीसदी
कोट…
आगामी 31 मार्च तक 5 फीसदी लाइन लॉस को कम किया जायेगा, इसी स्पीड से जल्द 15 फीसदी लाइन लॉस का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. ताकि आम उपभोक्ता को निर्बाध बिजली मिल सके. इसके लिए एक साथ कई फोरम पर काम किया जा रहा है. कोल्हान में अबतक 60 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये गये हैं. इसी तरह एलटी लाइन में एबी केबुल लगाने समेत कई काम किये जा रहे हैं.अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

