झारखंड सरकार के मंत्री के अतिक्रमणकारी वाले बयान के खिलाफ सड़कों पर फूटा जनाक्रोश
भाजपा ने बिरसानगर और बर्मामाइंस मंडल क्षेत्रों में फूंका झारखंड सरकार का पुतला
Jamshedpur News :
झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ द्वारा 86 बस्तियों के लाखों गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को “अतिक्रमणकारी ” कहे जाने के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को भाजपा बिरसानगर मंडल और बर्मामाइंस मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और बस्तीवासियों ने झारखंड सरकार का पुतला दहन कर झामुमो-कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के नेतृत्व में बिरसानगर मंडल कार्यालय के समक्ष और बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में जेम्को चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार और मंत्री दीपक बिरुआ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने “हेमंत सरकार होश में आओ ” और “बस्तीवासियों को अपमानित करना बंद करो ” जैसे नारे लगाये. बिरसानगर में, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है. चुनाव के दौरान गरीबों को मालिकाना हक देने का वादा करने वाली हेमंत सरकार अब उन्हीं लोगों को अतिक्रमणकारी बताकर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की साजिश रच रही है. जेम्को चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 60-70 वर्षों से मेहनत की कमाई से बसे बस्तीवासियों को अतिक्रमणकारी कहना अत्यंत अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया, लेकिन सरकार समाधान की जगह लोगों को अपमानित कर रही है. पुतला दहन के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, श्रीराम प्रसाद सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, अनूप पांडे, बापन बनर्जी, खोखर पांडे, जितेंद्र तिवारी, राजा दे, ममता भूमिज, ओंकार, बलजीत सिंह, अष्टमी प्रमाणिक, शांति देवी, सीमा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय बस्तीवासी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

