12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : रामदास सोरेन को मंत्री सुदिव्य ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी अंतिम इच्छा पूरा करूंगा

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला में पंडित रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय, मुसाबनी में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत थे.

घाटशिला में पंडित रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय और मुसाबनी में डिग्री व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए प्रयासरत थे रामदास सोरेन

Jamshedpur News :

राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को जमशेदपुर में कहा कि दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला में पंडित रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय, मुसाबनी में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत थे. इस संबंध में उन्होंने कई बार उनसे बातचीत भी की थी. अब चूंकि उनका निधन हो गया है, तो सोनू ने उनकी अंतिम इच्छा मानते हुए इसको पूरा करने की बात कही है. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मंगलवार को रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे. उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बाद रामदास सोरेन का निधन पूरे झामुमो परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन ने संथाल समुदाय के एक बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि उनकी पुरानी यादें उनसे जुड़ी हुईं हैं. उनका मुस्कुराता चेहरा, सरल स्वभाव और विनम्र व्यवहार हमेशा याद रहेगा. झामुमो परिवार ने एक मार्गदर्शक और संरक्षक खो दिया है.

भाजपा के पास मुद्दों की कमी, नगड़ी पर चंपाई कर रहे राजनीति

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से नगड़ी मामले पर पूछे जाने पर कहा कि भाजपा नेता चंपाई सोरेन राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह जमीन व्यक्तिगत होती, तो वे भी चंपाई सोरेन के आंदोलन का समर्थन करते. लेकिन, इस जमीन का इस्तेमाल रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के विस्तार के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि रिम्स का नया कैंपस बनने से राज्य के हजारों लोगों को फायदा होगा. यह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होगी, बल्कि पूरे राज्य के लोगों के लिए लाभकारी होगी. उन्होंने कहा कि अगर इस जमीन को छोड़ दिया जाता है और कोई दूसरी जमीन ली जाती है, तो भाजपा नेता फिर से यह कहेंगे कि सरकार गरीबों की जमीन छीन रही है. ऐसे में कोई भी विकास योजना धरातल पर नहीं उतर सकती है. सैकड़ों लोग अपनी जान बचाने के लिए रिम्स आते हैं और नया रिम्स बनने से उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. सोनू ने भाजपा के पास मुद्दों की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पहले रूपा तिर्की का मामला उठाया. अब सूर्या हांसदा एनकाउंटर जैसे मामलों को उठा रही है. उन्होंने कहा कि जांच होने से पहले ही भाजपा नेता दोष लगाना शुरू कर देते हैं.

नक्शा विचलन मामले में नियमितीकरण के लिए पहल करेंगे : मंत्री

शहरी विकास और नक्शा विचलन के मामलों पर बोलते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद सरकार नियमितीकरण के लिए पहल करेगी. उन्होंने बताया कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है, ताकि शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माणों को वैध किया जा सके और लोगों को राहत मिल सके. यह कदम राज्य के शहरी क्षेत्रों में बेहतर नियोजन और विकास सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है और विकास को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने बताया कि कई विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जो जल्द ही शुरू होंगी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है. सोनू ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य झारखंड को एक विकसित और समृद्ध राज्य बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel