Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित डिमना रेसीडेंसी हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स नंबर डी-22 में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई के दौरान 70 पेटी विभिन्न ब्रांड की बोतलबंद शराब के अलावा शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की गयी. छापेमारी के दौरान अवैध मिनी शराब फैक्ट्री संचालक, बालीगुमा निवासी धीरज कुमार सिंह, फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे टीम ने मौके पर ही खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस डुप्लेक्स के मालिक गुप्ता की तलाश की जा रही है, जो छापेमारी के दौरान फरार पाया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डुप्लेक्स को किराये पर लेकर यह अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था. मामले में आरोपी धीरज कुमार सिंह और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.टीम में ये रहे शामिल
इस छापेमारी दल में सहायक आयुक्त उत्पाद विमला लकड़ा, निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओमप्रकाश, उत्पाद आरक्षी और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.यह जब्त हुआ
70 पेटी मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व और ऐट पीएम, ब्लैक ब्रांड की बोतलबंद शराब.140 लीटर स्पिरिट और करीब 630 लीटर अवैध विदेशी शराब.100 लीटर तैयार तरल रंगीन शराब.भारी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल, बोतल सील करने के कॉर्क और नकली उत्पाद आसंजक.शराब को रंग और फ्लेवर देने वाला केरामेल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है