Jamshedpur News :
जिले में रहने वाले लोगों को आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले, इसके लिए हर साल स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. इसके बाद भी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं डॉक्टर व कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. जिस वजह से मरीजों का सही से इलाज तक नहीं हो पा रहा है. 560 बेड वाले कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से ज्यादा मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. 300 से ज्यादा मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता है. लेकिन डॉक्टर, बेड, कर्मचारी, दवा सहित अन्य जरूरी चीजों की कमी के कारण मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है.एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की संख्या
डॉक्टर – 178नर्स- 8 (स्थायी) व 282 (आउटसोर्स)कर्मचारी- 119डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

