Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज की कैंटीन विवादों में फंस गयी है. कॉलेज प्रबंधन के आदेश के बावजूद पुरानी एजेंसी कैंटीन खाली नहीं कर रही है. इस पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन ने एक अप्रैल 2024 से कैंटीन संचालन का जिम्मा नयी एजेंसी मेसर्स आधुनिक एसोसिएट, हरहरगुट्टू को सौंपने का निर्णय लिया था. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की गयी और नयी एजेंसी ने दो लाख रुपये की जमानत राशि भी जमा कर दी. बावजूद इसके, पुरानी एजेंसी जे. कविता हानेस्टी कैटरिंग सर्विसेस, कदमा अब तक कैंटीन खाली नहीं कर रही है.प्राचार्य ने पत्र में कहा है कि कैंटीन संचालन के लिए पुरानी एजेंसी को एसी, फ्रिज, कूलर, गैस चूल्हा, बर्तन, टेबल-कुर्सियां आदि सरकारी सामान दिये गये थे, लेकिन कैंटीन खाली न होने से इन्हें नयी एजेंसी को नहीं सौंपा जा सका है. बार-बार नोटिस व फोन करने के बावजूद एजेंसी हटने को तैयार नहीं है. प्राचार्य ने एसडीओ से दंडाधिकारी व पुलिस बल की मदद से कैंटीन खाली कराने का अनुरोध किया है. विवाद के चलते कैंटीन का संचालन ठप है और छात्रों व कॉलेज कर्मियों को भारी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

