Jamshedpur News :
जदयू पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थानांतरण के बाद मरीजों और उनके परिजनों को हो रही असुविधाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. सोमवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते मानगो जाम होने से एंबुलेंस और निजी वाहनों को अस्पताल जाने में दिक्कतें होती है.सुबोध श्रीवास्तव ने मानगो से डिमना तक एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर, विशेष लेन और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित करने, पेयजल के लिए स्थायी योजना बनाने, वरिष्ठ चिकित्सकों के नियमित फील्ड राउंड अनिवार्य करने, प्रत्येक शिफ्ट के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने और संपर्क-सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने व पुराने अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा तत्काल पुनः शुरू करने की मांग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

