एलबीएसएम कॉलेज में परिचयात्मक कक्षा आयोजित
Jamshedpur News :
एलबीएसएम कॉलेज के बहुउद्देश्यीय सभागार में बुधवार को 2025-29 सत्र के स्नातक सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों के लिए परिचयात्मक कक्षा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने की. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने छात्रों को बताया कि कॉलेज में सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर नेट और कैट जैसी परीक्षाओं की तैयारी की भी विशेष व्यवस्था की जाती है. उन्होंने छात्रों को कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बनाये रखने की सलाह दी और दो विशेष फेलोशिप की घोषणा की. पहली फेलोशिप कॉलेज के पूर्व छात्र विमल जालान की ओर से दी जायेगी. इसके तहत नियमित उपस्थिति, सर्वोच्च अंक और अनुशासनप्रिय विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे. दूसरी फेलोशिप मगध सम्राट अस्पताल की ओर से दी जायेगी, जिसके अंतर्गत गरीब तबके के मेधावी छात्रों की स्नातक की पढ़ाई का पूरा शुल्क वहन किया जायेगा.परिचयात्मक कक्षा का संचालन अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मौसमी पॉल ने किया. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय प्रकाश, रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार पंडित, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. दीपंजय श्रीवास्तव, हिन्दी विभाग के प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, बांग्ला विभाग की डॉ. संचिता भुईसेन, भौतिकी विभाग की डॉ. सुष्मिता धारा, इतिहास विभाग की डॉ. स्वीकृति, वनस्पति शास्त्र की डॉ. जया कच्छप, भूगोल विभाग की प्रो. रितु, अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. सलोनी रंजने समेत विभिन्न विभागों के शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

