15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मैट्रिक फेल जयंत क्राइम पेट्रोल देख बना ठग, अधिकारियों की पत्नियों को ऐसे बनाता था निशाना

Jamshedpur News : कदमा थाना क्षेत्र के प्रोफेशनल फ्लैट निवासी टाटा स्टील के वरीय अकाउंटेंट प्रशांत डिंडा की पत्नी से 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी जयंत कुमार जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

टाटा स्टील के वरीय अकाउंटेंट की पत्नी से ठगी मामले में पुलिस ने भेजा जेल

कंपनी के अधिकारियों की पत्नियों को लेता था झांसे में, अबतक 50 लाख से ज्यादा की कर चुका है ठगी

टेल्को, कदमा, सिदगोड़ा के अलावा राउरकेला में दे चुका है घटना को अंजाम

Jamshedpur News :

कदमा थाना क्षेत्र के प्रोफेशनल फ्लैट निवासी टाटा स्टील के वरीय अकाउंटेंट प्रशांत डिंडा की पत्नी से 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी जयंत कुमार जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बगुइहाती का रहने वाला है और पिछले पांच वर्षों से ठगी के पेशे से जुड़ा है. डीएसपी मनोज ठाकुर और कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में जयंत की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी. बताया कि जयंत के खिलाफ पहले से भी चार मामले दर्ज हैं. सात जून को कदमा में हुई ठगी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जयंत के पास से प्रशांत डिंडा के कुछ कागजात भी मिले हैं. गिरफ्तार जयंत अक्सर औद्योगिक क्षेत्र में ही घटना को अंजाम देता था.पुलिस के मुताबिक 51 वर्षीय जयंत मैट्रिक फेल है. उसने सट्टेबाजी में लाखों रुपये गंवाने के बाद टीवी पर प्रसारित क्राइम पेट्रोल सीरियल से प्रेरणा लेकर ठगी का तरीका अपनाया. वह खुद को कंपनी का इंटेलिजेंस अधिकारी बताकर लोगों को डराने और गहने व रुपये ठगने का काम करता था.

कंपनी के अधिकारियों की जुटाता था जानकारी, फिर झांसे में लेकर करता था ठगी

जयंत अपनी बाइक से ही जमशेदपुर व राउरकेला जैसे औद्योगिक शहरों में पहुंचता था. वहां होटल में ठहरता और आसपास की कॉलोनियों में भ्रमण कर वहां के कंपनियों में काम करने वाले अधिकारियों की जानकारी जुटाता था. इसके बाद वह उसके घर की रेकी करता और ऐसे मौके की तलाश में रहता था, जब वह व्यक्ति घर पर न हो. उस दौरान वह अधिकारी के घर में जाता और उसकी पत्नी को झांसे में लेकर अपने साथ गहने और नकदी लेकर फरार हो जाता था.अब तक जयंत टेल्को, कदमा, सिदगोड़ा और राउरकेला में ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. ठगे गये पैसे को वह सट्टेबाजी और ऐशो-आराम में खर्च करता था. ठगी के पैसे से ही उसने कार भी खरीदी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी के गिरोह में किसी अन्य की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

पहले पान मसाला की एजेंसी चलाता था जयंत

जानकारी के अनुसार जयंत पूर्व में पान मसाला की दुकान चलाता था. बाद में उसने एजेंसी ले ली. सट्टेबाजी में नुकसान होने के बाद जयंत ने एजेंसी छोड़ दी और टैडी बीयर बेचने लगा. कदमा में प्रशांत डिंडा के घर से करीब 15 लाख के गहने लेने के बाद उसने उसे बंगाल में बेच दिया. जिसके बाद वह पिछले दिनों पत्नी व बच्चे के साथ गिरिडीह घूमने गया था.

सात जून को प्रशांत डिंडा की पत्नी से गहने की हुई थी ठगी

मालूम हो कि गत सात जून को कदमा लिंक रोड प्रोफेशनल फ्लैट निवासी व टाटा स्टील के वरीय अकाउंटेंट प्रशांत डिंडा की पत्नी से जयंत कुमार जायसवाल ने 15 लाख रुपये के गहनों की ठगी कर ली थी. जयंत ने प्रशांत डिंडा की पत्नी को बताया था कि उन्हें कंपनी के इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया है. बचने के लिये सारे गहने उन्हें दे दें. प्रशांत की पत्नी जयंत के झांसे में आ गयी और घर के सारे गहने उसे दे दिया. जब प्रशांत ड्यूटी से घर लौटे तो ठगी की जानकारी हुई. जिसके बाद प्रशांत डिंडा ने कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel