15 दिनों में आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया, तो नहीं मिलेगी बची राशि
Jamshedpur News :
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत कुल 865 आवासों में से 852 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शेष 13 आवासों का काम अधूरा रहने पर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर, संबंधित लाभार्थियों को 15 दिनों के भीतर निर्माण पूरा करने का अंतिम नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर लाभार्थी निर्धारित समय में आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें दिसंबर के बाद बची हुई राशि नहीं दी जायेगी. इसके अलावा, उन्हें पहले दी गयी राशि की वसूली भी की जायेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी लाभार्थियों की होगी.नोडल पदाधिकारी ने चलाया संपर्क अभियान
मानगो नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव ने बताया कि निगम का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी 865 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया जाये. इसको लेकर लाभुकों को अंतिम नोटिस दिया गया है.वर्जन…
बार-बार अपील के बावजूद कुछ लाभार्थी निर्माण कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे पूरी योजना प्रभावित हो रही है. नोटिस देकर अपना मौका दिया गया है.कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

