जमशेदपुर. मंगल सिंह बॉक्सिंग क्लब, कदमा को पूर्वी सिंहभूम जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ने मान्यता प्रदान कर दी है. झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद बिहारी दुबे, कोषाध्यक्ष आरके वर्मा व पूर्वी सिंहभूम जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गुरुपदो गोराई के निर्देश पर नयी कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी का अध्यक्ष बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना व विनोद सिंह को बनाया गया है. वहीं, कमेटी में अंजलि शरण (कार्यालय अध्यक्ष), विवेक दास (मुख्य सचिव), बलदेव सिंह (सहायक सचिव), रघु गोर्थी (कोषाध्यक्ष), आशा सिंह, लक्ष्मी पाड़िया, रवि दीप (कार्यकारी सदस्य) शामिल है. मंगल सिंह बॉक्सिंग क्लब के प्रशिक्षु नेशनल गेम्स व अन्य टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है