20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कारोबारी पर मिर्च पाउडर डालकर 30 लाख रुपये से भरा बैग लूटने वाला जमुई से गिरफ्तार

Jamshedpur News : बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में सातवां आरोपी जमुई निवासी चंदन मंडल को पुलिस ने जमुई से गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया.

चंदन मंडल की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में सातवां आरोपी जमुई निवासी चंदन मंडल को पुलिस ने जमुई से गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को शहर लाने के बाद पुलिस ने बिष्टुपुर थाना में पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार चंदन मंडल की निशानदेही पर पुलिस लूटे गये रुपये में से 50 हजार बरामद किया है. बाकी रुपये चंदन ने खर्च कर दिये. पुलिस के अनुसार चंदन मंडल ने ही कारोबारी साकेत अगिवाल के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर रुपये से भरा बैग छीनकर भागा था. गिरफ्तार चंदन मंडल शातिर अपराधी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी का मौसेरा भाई है. पकौड़ी ने ही उसे लूटकांड में शामिल किया था. रुपये लूटने के बाद चंदन जमुई भाग गया था. इस मामले में अबतक सात आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

मालूम हो कि गत 4 सितंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास करोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी, गणेश कुंभकार, कदमा निवासी कमलेश दूबे, चाईबासा के नोवामुंडी निवासी सुधीर नारायण बेहरा, सोनारी निवासी पंकज कुमार और आदित्यपुर निवासी करन कुमार को गिरफ्तार की है. लूटकांड में पुलिस पूर्व 10.69 लाख रुपये, पिस्तौल, इनोवा कार बरामद कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel