9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : फर्जी ईमेल से टाटा मोटर्स के अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाने वाला गिरफ्तार

अलग-अलग फर्जी ईमेल आइडी बनाकर टाटा मोटर्स के रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ फर्जी शिकायत, झूठी एवं भ्रामक शिकायत, फर्जी फोटो इस्तेमाल कर गलत प्रयोग करने के मामले में साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी रमेश कुमार सिंह वर्तमान में टेल्को ऑफिसर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मैनेजर के पद पर है कार्यरत

Jamshedpur News :

अलग-अलग फर्जी ईमेल आइडी बनाकर टाटा मोटर्स के रिटायर्ड अधिकारी और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के पूर्व चेयरमैन मानस कुमार मिश्रा, वीएन सिंह, टाटा मोटर्स वरिष्ठ अधिकारी एवं विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के सचिव विष्णु दीक्षित एवं रजत सिंह के खिलाफ फर्जी शिकायत, झूठी एवं भ्रामक शिकायत, फर्जी फोटो इस्तेमाल कर गलत प्रयोग करने के मामले में साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आराेपी का नाम रमेश कुमार सिंह है. वह वर्तमान में वह टेल्को ऑफिसर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. साइबर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया है. इस संबंध में टाटा मोटर्स के रिटायर्ड अधिकारी और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के पूर्व चेयरमैन मानस कुमार मिश्रा ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया था.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की छवि खराब करने के लिए लगातार फर्जी और अज्ञात ईमेल आईडी से शिकायतें भेजी जा रही थीं. फर्जी मेल टाटा मोटर्स एथिक्स काउंसिल, जिला सहकारिता निबंधक कार्यालय, सचिव, सीबीएसई, सेंट्रल चिन्मया मिशन ट्रस्ट और टाटा मोटर्स प्रबंधन को भेजा जा रहा था. सूचना मिलने के बाद मानस मिश्रा ने छवि को धूमिल करने, कार्यक्षेत्र में अवरोध उत्पन्न करने, व्यक्तियों एवं संगठनों के बीच अविश्वास एवं तनाव पैदा करने का प्रयास करने का मामला साइबर थाना बिष्टुपुर में दर्ज कराया था. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. गहनता से जांच करने पर साइबर पुलिस ने रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. रमेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह राजेश कुमार दास (पूर्व महाप्रबंधक, विधि विभाग, टाटा मोटर्स) के निर्देश और उकसावे पर ये सब कर रहा था. पुलिस अन्य संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel