Jamshedpur news.
माली मालाकार कल्याण समिति और महात्मा ज्योतिबा फुले कल्याण न्यास जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में हरहरगुट्टू स्थित यादव क्लब में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय मालाकार मौजूद थे. सर्व प्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सभी वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के संघर्षों और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला. संजय मालाकार ने कहा कि फुले जी ने सबसे पहले अपनी पत्नी माता सावित्री बाई फुले को समाज में शिक्षित किया व देश में पहला स्कूल खोला. कार्यक्रम में काशीनाथ प्रसाद, प्रेमलाल भगत, भोला प्रसाद भगत, डॉ गुंजन सैनी, संतोष सैनी, सुशील कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार,विजय भगत,किशोर राज, मुकेश कुमार, कृष्णा भगत, अजित भगत, सुबोध प्रभाकर, मनोज भगत, अरविंद्र भगत आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है