Jamshedpur News :
भालुबासा में मंगलवार को सरकारी योजना के तहत सड़क किनारे दूध बूथ (स्टील की दुकान) लगाने का स्थानीय लोगों विरोध किया, जिसके कारण काम रुक गया. विरोध की वजह से निर्माण कार्य कर रही एजेंसी और जमशेदपुर अक्षेस की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.जानकारी के अनुसार एजेंसी बूथ लगाने के लिए पिलिंथ का निर्माण कर रही थी, जिस पर बूथ बैठाकर संचालन शुरू होना था. लेकिन स्थानीय निवासियों ने इस पर आपत्ति जतायी और काम बंद करा दिया. इसके बाद एजेंसी ने मामले की सूचना जमशेदपुर अक्षेस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार के डेयरी विभाग की इस परियोजना को साढ़े चार साल पहले स्वीकृति मिली थी. योजना के तहत जमशेदपुर शहर सहित जिले में कुल नौ जगहों पर दूध बूथ स्थापित किए जाने हैं. हाल में शासन-प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाते हुए जमीन उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है, जिसके तहत निर्माण कार्य शुरू किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

