जमशेदपुर. आंध्र प्रदेश के निद्रावल्लू में चौथी इंटर स्टेट गोजू रियू ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें श्रीराम डिवाइन एकेडमी, गम्हरिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये. अंडर-14 काता वर्ग में रितेश प्रमाणिक, ध्रुव तिवारी, जयदेव चौधरी, आदित्य सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये. कुमिते में प्रीतम कुमार ने गोल्ड व नीतीश कुमार ने रजत पदक जीतने में कामयाब रहे. बालिका अंडर-14 कुमिते में रितिका कुमारी ने रजत व अदिति कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया. ये सभी खिलाड़ी कोच नीरज कुमार से ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं. स्कूल के निदेशक श्रीराम यादव व प्रिंसिपल वंदना सिंह ने बधाई दी. टूर्नामेंट के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कोच एल नागेश्वर राव की देखरेख में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

