जमशेदपुर. लोको क्रिकेट यूनिटी की ओर से 19-21 दिसंबर तक स्वर्गीय रामाकृष्णा तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टेनिस बॉल से टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जायेंगे. विजेता को 40 हजार व उपविजेता को 30 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट के सभी मैच आठ-आठ ओवर के खेले जायेंगे. इस प्रतियोगिता में इंट्री लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. उक्त जानकारी दिलेश्वर (927910790) ने दी. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर के अलावा मैन ऑफ द सीरीज के भी पुरस्कार भी दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

