अन्य आरोपियों के पड़ोसी देश भाग जाने की सूचना
Jamshedpur News :
गोलमुरी थानांतर्गत लोहार लाइन स्थित मनिंद्र टावर निवासी ऋषभ कुमार सिंह और बिरसानगर थानांतर्गत विजया गार्डेन स्थित फ्लैट नंबर-2483 की रहने वाली निधि सिंह के फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने की चोरी करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों चोरी की घटना में शामिल चोर गिरोह के सरगना को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. इस कांड में शामिल अन्य आरोपी के पड़ोसी देश भाग जाने की सूचना है. जिसके आधार पर पुलिस सरगना को लेकर छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोर गिरोह का सरगना पटना में छिपकर रह रहा था. सूचना मिलने के बाद गोलमुरी और बिरसानगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जहां से सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह चोर गिरोह पूरे देश में घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देता है. बता दें कि 17 सिंतबर को गोलमुरी मनिंद्र टावर निवासी ऋषभ कुमार सिंह के घर का ताला तोड़ कर दिनदहाड़े दो लाख रुपये नकद और करीब आठ लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गयी थी. चोरों ने अलमारी से उनकी गाड़ियों का आरसी बुक और कई अन्य दस्तावेज भी ले गये. वहीं सात नवंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े विजया गार्डेन स्थित फ्लैट नंबर 2483 की रहने वाली निधि सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के गहने की चोरी कर फरार हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

