जमशेदपुर. चाईबासा के पैरा तीरंदाज विजय सुंडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में आयोजित पैरा खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया. पोलियो से ग्रसित सिपुर साई के विजय सुंडी ने हरियाणा के विकास भाकर को पुरुष रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच में 6-4 से हराया. वहीं, झारखंड के एक और तीरंदाज स्वीकृति सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया. स्वीकृति सिंह सिल्ली की रहने वाली है. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार एवं खेल निदेशक अंजलि यादव , उप निदेशक सह पैरा खेलो इंडिया का सीडीएम राजेश कुमार , खेल फैलो मणिकान्त, पैरा खेलो इंडिया के नोडल जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो, अंतरराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह समेत झारखंड के सभी प्रशिक्षक एवं पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विजय सुंडी कोच महेंद्र सिंकू की देखरेख में ट्रेनिंग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है