Jamshedpur News :
”स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत कपाली नगर परिषद की ओर से आगामी 2 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में शुक्रवार को कार्यालय सभागार में परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में होम कम्पोस्टिंग और 3 आर सिद्धांत के (कम करना, पुनः उपयोग करना और पुनर्चक्रण करना) महत्व और तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गयी. ताकि कचरा प्रबंधन को बेहतर और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उचित पहल हो सके. इसके अलावा स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पौधरोपण, कमारगोड़ा पार्क और दुर्गा पूजा मेला स्थल की सफाई और निकाय क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी और पूर्व से चयनित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों, बाजार में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण, सिटी मैनेजर शकील अनवर मेहंदी, क्रिस्टीना कच्छप सहित सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

