Jamshedpur News :
कपाली थाना क्षेत्र के तामुलिया में रहने वाले दिनेश कुमार मंडल के पिता भरत चंद्र मंडल (62 वर्ष) रविवार 23 मार्च की सुबह से लापता हैं. वह तामुलिया के आशियाना ब्रह्मानंद फ्लैट नंबर इ-076, बिल्डिंग नंबर-18 में अपने बेटे दिनेश कुमार मंडल के साथ रहते थे. दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह घर से हर दिन की तरह टहलने निकले थे, मगर उसके बाद घर नहीं लौटे. अपने स्तर से काफी खोजबीन की, मगर उनका कोई पता नहीं चला. दिनेश कुमार ने इस संबंध में कपाली थाना में सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस से पिता को ढूंढने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है