समरजीत ने एसएसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हरहरगुट्टू कृष्णापुरी निवासी समरजीत सिंह ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. समरजीत के अनुसार, 19 फरवरी को कुंभ से लौटने के दौरान उनके छोटे भाई आशीष सिंह और बहनोई अरुण सिंह सड़क हादसे में घायल हो गये थे.हादसे के बाद आशीष का इलाज उनके पार्टनर रंजीत पांडेय ने अपने घर पर कराया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसने इलाज से हाथ खींच लिया. इसके बाद आशीष का इलाज टीएमएच, कोलकाता और दिल्ली में कराया गया, जिस पर 40 से 45 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन 17 मार्च को उनकी मौत हो गयी.समरजीत का आरोप है कि समझौते के तहत रंजीत को 1000 वर्गफुट जमीन देनी थी, लेकिन उसने न तो जमीन दी और न ही आर्थिक मदद की. उल्टा रंजीत ने उन पर बागबेड़ा थाना में मारपीट और रंगदारी का झूठा केस करवा दिया. समरजीत ने यह भी आरोप लगाया कि 10 मई को रंजीत और उसके परिजनों ने उनकी मां और पत्नी पर हमला किया, जिसकी शिकायत थाना ने नहीं ली. उन्होंने एसएसपी से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है