Jamshedpur news.
टाटा संस के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिन तीन मार्च को लेकर तैयारी चल रही है. इस कड़ी में जुबिली पार्क में लाइटिंग का इंतजाम हो रहा है. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुबिली पार्क के गेट को 21 फरवरी से सात मार्च को बंद कर दिया गया है. इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही बीच पार्क से बंद रहेगा. दो मार्च को विद्युत सज्जा का उद्घाटन होगा, जिसके बाद से लोग आसानी से पैदल अंदर लाइटिंग देख सकेंगे. इस दौरान गाड़ियों की इंट्री प्रतिबंधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है