जमशेदपुर. ठक्कर बप्पा क्लब की टीम ने टिनप्लेट मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन (पीआरएमएफ) को 6-0 गोल से रौंद दिया. ठक्कर बप्पा क्लब की टीम के जीत के हीरो मो दानिश रहे. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल किये. दानिश ने मैच के 17वें 36वें और 81वें मिनट में गोल किये. वहीं, विशाल मुखी (15वें व 83वें) ने दो और अभिषेक मुखी (79वें) ने एक गोल किया. इस मैच में ठक्कर बप्पा क्लब के प्रदीप मुखी को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं, गोपाल मैदान में जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी और अरुणा समिति के बीच खेला गया सुपर डिवीजन लीग का एक अन्य मैच 2-2 गोल के साथ ड्रॉ रहा. जंगल टाईगर के लिए हेमंत मुर्मू और पवन पूर्ति ने एक-एक गोल किया. वहीं, अरुणा समिति की ओर से अभिषेक मुखी व किंजल्क मुखी एक-एक गोल करने में कामयाब रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

