जमशेदपुर. आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के ग्रुप-ए के मैच में विकास समिति की टीम ने सिदो-कान्हू को 1-0 से मात दी. इस मैच के शुरुआत से ही विकास समिति की टीम सिदो-कान्हू की टीम पर हावी रही. मैच के 13वें मिनट में ही विकास समिति की टीम ने रामस्वरूप सोरेन के गोल की मदद से अजेय बढ़त बना ली. विकास समिति के निर्मल मुर्मू को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

