जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार से जोगा इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. पहले दिन जूनियर व सीनियर बालक वर्ग के मुकाबले खेले गये. जूनियर बालक वर्ग में आरकेएमएस ने एसबीएम को 2-1 से हराया. कारमेल में आरकेएमएस को व केपीएस गम्हरिया ने केपीएस बर्मामाइंस को मात दी. सीनिर बालक वर्ग में ब्लू बेल्स की टीम ने साउथ प्वाइंट को, बेल्डीह चर्च ने केपीएस मानगो को, आरकेएमएस ने केपीएस गम्हरिया को हराया. प्रतियोगिता में कुल 96 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें 48 टीमें बालक वर्ग व 48 टीमें बालिका वर्ग में शामिल है. टूर्नामेंट का समापन 20 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

