जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे जोगा इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को बालिका वर्ग के मैच खेले गये. जूनियर बालिका वर्ग में केपीएस मानगो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. क्वार्टर फाइनल मैच में केपीएस मानगो की टीम ने चिन्मया विद्यालय साथ पार्क को 2-1 से हराया. सेमीफाइनल में कपीएस का सामना सेंट मेरीज हिंदी से होगा. सेंट मेरीज की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में आरकेएमएस को 2-0 से मात दी. वहीं, जूनियर बालिका वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल मैच में केपीएस बर्मामाइंस का सामना आरएमएस खूंटाडीह से होगा. गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

