जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही जोगा इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को बालिका वर्ग के फाइनल मैच खेले गये. जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आरएमएस की टीम ने केपीएस बर्मामाइंस को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में कॉन्वेंट की टीम ने बॉल्डविन को मात दी. सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में कॉन्वेंट की टीम ने कारमेल जूनियर कॉलेज को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में बॉल्डविन की टीम ने काशीडीह हाई स्कूल को हराया. बुधवार को बालक वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का समापन 20 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

