जमशेदपुर. कर्नाटक के बल्लारी में 6-9 फरवरी तक 70वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड पुरुष टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में वीरेंद्र कुमार मिश्रा (कप्तान) , सुपाई सोरेन, उत्तम कुमार नाथ, संदीप मैती, युवा कुमार, मनीष भगत, किशन कुमार, प्रिंस ठाकुर, पीयूष मिश्रा शामिल है. टीम के कोच सूर्य भूषण राव को बनाया गया है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम 5 फरवरी को खड़गपुर से कर्नाटक के लिए रवाना होगी. टीम के खिलाड़ियों को मंगलवार को ट्रैक शूट व टी-शर्ट प्रदान की गयी. टीम के खिलाड़ियों को झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन के सचिव मज्जी रवि कुमार ने अपनी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है